इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट 12 लोगों की मौत

अफगानिस्तान - पाकिस्तान में जारी गतिरोध के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले में 12 की मौत हुई है जबकि 20 अन्य घायल हो चुके हैं।
Islamabad Bomb Blast
Published on

नई दिल्ली : पाकिस्तान के सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यह हमला राजधानी के जी-11 इलाके में अदालत परिसर के प्रवेश द्वार के पास किया गया। सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन (PTV) ने बताया कि बचाव अधिकारियों को 12 शव मिले हैं।

पीटीवी ने ‘एक्स’ पर कहा,‘विस्फोट में मारे गए 12 लोगों के शवों को पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (पीआईएमएस) अस्पताल में भिजवाया गया है।’ इसने बताया कि 20 घायलों को पीआईएमएस अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती किया गया है। पीटीवी ने बताया कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था और आत्मघाती हमलावर का सिर सड़क पर पड़ा पाया गया।

किसी भी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन यह हमला पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच उस तीसरे दौर की वार्ता के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें अफगानिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के मुद्दे से निपटने के लिए कोई समझौता नहीं हो सका। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प जताया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के बीच गतिरोध जारी है जिस कारण दोनों देशों के बीच वार्ता भी बेनतीजा खत्म हो गई थी। इसी के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा था कि कही फिर से दोनों देशों के बीच झड़प ना शुरू हो जाए। इन हालातों में इस्लामाबाद में हुई यह बम ब्लास्ट को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।

दोनों देशों के बीच जारी झमेले में पाकिस्तान का आरोप है कि अफ़ग़ान तालिबान, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों को अफ़ग़ानिस्तान की धरती पर सुरक्षित पनाहगाह और समर्थन दे रहा है। TTP पाकिस्तान में कई हिंसक हमलों के लिए ज़िम्मेदार है और उसका मक़सद पाकिस्तान सरकार को हटाकर शरिया कानून लागू करना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in