गाजापट्टी में राहत सामग्री ले जाते फलस्तीनी नागरिक
दीर अल-बलाह : गाजा पट्टी में शुक्रवार को खान यूनिस के ऊपर से फिलिस्तीनियों के लिए हवाई मार्ग से मानवीय सहाय गिराई गई, जिसे पाने को होड़ मच गई।
हवाई मार्ग से गिराई जा रही राहत सामग्रीAbdel Kareem Hana
निरीक्षण करने इजराइल पहुंचे अमेरिकी दूत
गाजा में भोजन और अन्य सहायता की प्रतीक्षा करते समय जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ यहां की बदतर होती मानवीय स्थिति पर चर्चा के लिए इजराइल पहुंचे हैं। विटकॉफ और अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी यहां भोजन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे में सहायता प्राप्त करने का प्रयास करते समय 91 फलस्तीनी मारे गए जबकि 600 से अधिक घायल हुए हैं। 54 लोगों की मौत बुधवार को उत्तरी गाजा में जिकिम चौराहे पर भोजन की प्रतीक्षा करते समय हुई।
