नई दिल्ली: पाकिस्तान सहित आठ प्रमुख मुस्लिम देशों ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी (UNRWA) के प्रति मजबूत समर्थन व्यक्त करते हुए कहा है कि गाजा में अप्रत्याशित मानवीय संकट के बीच इसकी भूमिका ‘‘अपरिहार्य’’ है।
फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए एकजुट हुए देश
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक संयुक्त बयान में, पाकिस्तान, मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, तुर्किये और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने ‘‘फलस्तीनी शरणार्थियों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा के लिए यूएनआरडब्ल्यूए की अपरिहार्य भूमिका’’ की पुष्टि की।
UNRWA की भूमिका सराहनीय
उन्होंने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए, अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को दशकों से निभाता रहा है, जिसके तहत वह लाखों फलस्तीनी शरणार्थियों को सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक सेवाएं और आपातकालीन सहायता प्रदान करता है।
गाजा पट्टी की हालत चिंताजनक
बयान में कहा गया है, ‘‘गाजा पट्टी में अप्रत्याशित मानवीय संकट के मद्देनजर मंत्रियों ने वितरण केंद्रों के अपने नेटवर्क के माध्यम से मानवीय सहायता पहुंचाने में यूएनआरडब्ल्यूए द्वारा निभाई जाने वाली आवश्यक भूमिका पर जोर दिया है...।’’ बयान में सचेत किया गया है कि एजेंसी की क्षमता को किसी भी तरह से कमजोर किए जाने के पूरे क्षेत्र में गंभीर मानवीय, सामाजिक और राजनीतिक परिणाम होंगे।