BBC को कोर्ट में घसीटेंगे डोनाल्ड ट्रंप

BBC ने कहा था कि ट्रंप के 6 जनवरी 2021 के भाषण के संपादन से अनजाने में ‘यह गलत धारणा बन गई कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधे तौर पर हिंसक कार्रवाई का आह्वान किया था’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Published on

लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह बीबीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं, जबकि ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता (BBC) ने पिछले साल प्रसारित एक समाचार डॉक्यूमेंट्री के लिए उनके भाषण से छेड़छाड़ कर उसको संपादित करने के तरीके को लेकर उनसे माफी मांगी थी। ट्रंप ने कहा, ‘हम उन पर मुकदमा करेंगे। हम उन पर 1 अरब से 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक का मुकदमा करेंगे, संभवतः अगले सप्ताह किसी समय। हमें यह करना ही होगा, उन्होंने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने (BBC ने) धोखाधड़ी की है।

उन्होंने मेरे मुंह से निकले शब्द बदल दिए।’ गुरुवार को, BBC ने कहा था कि ट्रंप के 6 जनवरी 2021 के भाषण के संपादन से अनजाने में ‘यह गलत धारणा बन गई कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधे तौर पर हिंसक कार्रवाई का आह्वान किया था’ और कहा कि इसे दोबारा प्रसारित नहीं किया जाएगा। BBC ने माफी भी मांगी है।

बना दिया भड़काऊ

विवादित ‘पैनोरमा’ डॉक्यूमेंट्री 2024 में प्रसारित की थी और इसमें ट्रंप के 2021 में वाशिंगटन डीसी में दिए गए भाषण का उल्लेख किया गया था, जब उन्होंने अपने समर्थकों से कहा था, ‘हम कैपिटल (संसद) तक पैदल चलेंगे और अपने बहादुर सांसदों और महिलाओं का उत्साहवर्धन करेंगे।’ भाषण के दौरान 50 मिनट से भी अधिक समय बाद उन्होंने कहा था, ‘और हम लड़ते हैं। हम जी-जान से लड़ते हैं।’ हालांकि, कार्यक्रम में उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया, ‘हम कैपिटल तक पैदल चलेंगे... और मैं वहां आपके साथ रहूंगा। और हम लड़ेंगे। हम जी-जान से लड़ेंगे।’

ट्रंप के भाषण से छेड़छाड़ को लेकर उपजे विवाद के कारण BBC के महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस को इस्तीफ़ा देना पड़ा। BBC के एक बयान में कहा गया है, ‘हम स्वीकार करते हैं कि हमारे संपादन से अनजाने में यह धारणा बनी कि हम भाषण के विभिन्न हिस्सों के बजाय भाषण का निरंतर एक ही हिस्सा दिखा रहे हैं, और इससे यह गलत धारणा बनी कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हिंसक कार्रवाई का सीधा आह्वान किया है।’

BBC के प्रवक्ता ने कहा कि प्रसारणकर्ता के वकीलों ने ट्रंप की कानूनी टीम को जवाब लिखा है और BBC के अध्यक्ष समीर शाह ने व्हाइट हाउस को अलग से एक व्यक्तिगत पत्र भेजा है, जिसमें ‘राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट किया गया है कि वह और सार्वजनिक प्रसारणकर्ता 6 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति के भाषण के संपादन के लिए खेद व्यक्त करते हैं, जो कार्यक्रम में दिखाया गया था। हालांकि, BBC को इस बात का खेद है कि वीडियो क्लिप को जिस तरह से संपादित किया गया, वह गलत है। लेकिन हम इस बात से पूरी तरह असहमत हैं कि इसमें मानहानि का दावा करने का कोई आधार है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in