डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से को भड़काया BBC ने

ट्रंप के भाषण से छेड़छाड़ के मामले में BBC पर Action
Donald Trump
Published on

नई दिल्ली : बीबीसी का नेतृत्व संकट और बढ़ते राजनीतिक दबाव का सामना कर रहा है, क्योंकि इसके शीर्ष कार्यकारी और समाचार प्रमुख दोनों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण से छेड़छाड़ को लेकर इस्तीफा दे दिया है। पक्षपात के आरोपों के चलते बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस के इस्तीफे का ट्रंप ने स्वागत किया।

ट्रंप ने कहा कि जिस तरह से उनके भाषण को संपादित किया गया वह राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास था। बीबीसी के अध्यक्ष समीर शाह ने 6 जनवरी, 2021 को ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण को संपादित करने के संबंध में प्रसारणकर्ता की ‘निर्णय की त्रुटि’ के लिए सोमवार को माफी मांगी। ब्रिटेन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता बीबीसी को 6 जनवरी 2021 को वाशिंगटन में ‘कैपिटल हिल’ (संसद परिसर) पर प्रदर्शनकारियों के धावा बोलने से पहले ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण को संपादित करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।

शाह ने सांसदों को लिखे पत्र में कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि जिस तरह से भाषण को संपादित किया गया, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें सीधे तौर पर हिंसक कार्रवाई का आह्वान किया गया था।’ आलोचकों का कहना है कि बीबीसी के एक डॉक्यूमेंट्री के लिए भाषण को जिस तरह से संपादित किया गया, वह ‘भ्रामक’ था और उस हिस्से को काट दिया गया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में, डेवी ने कहा, ‘कुछ गलतियां हुई हैं और महानिदेशक होने के नाते मुझे इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।’

टर्नेस ने कहा कि ट्रंप की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद ‘बीबीसी को नुकसान पहुंचा रहा है।’ उन्होंने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘सार्वजनिक जीवन में नेताओं को पूरी तरह जवाबदेह होना ज़रूरी है, इसीलिए मैं पद छोड़ रही हूं।’ टर्नेस ने कहा, ‘गलतियां हुई हैं, लेकिन मैं बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि बीबीसी न्यूज़ पर संस्थागत पक्षपात के हालिया आरोप गलत हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in