
हुगली : दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मोगरा थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम संजीत देवान है। पुलिस ने अभियुक्त को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गत 16 जून से लापता किशोरी को पूर्व बर्दवान के खंडघोष थाना क्षेत्र से 26 जून को बरामद किया गया था। इसके बाद 27 जून को किशोरी के पिता ने एक युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी कि एक साल पहले उस युवक ने उनकी बेटी का स्नान करते हुए नग्न वीडियो बना कर ब्लैकमेल किया और उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।