West-Bengal : बांग्लादेशी प्रमाणपत्र के साथ मजदूर गिरफ्तार, जांच शुरू

बांग्लादेशी नागरिक के पास से भारतीय दस्तावेज बरामद, सैन्य अड्डे पर सुरक्षा कड़ी
India-Bangladesh Border
Published on

कोलकाता : भारतीय सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने एक बांग्लादेशी नागरिक को आधार, पैन और मतदाता पहचान पत्र के साथ पकड़ा है जो उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बेंगडुबी सैन्य अड्डे पर असैन्य मजदूर के रूप में काम कर रहा था।

बांग्लादेशी प्रमाणपत्र के साथ गिरफ्तार

सैन्य अड्डे पर कार्यरत सभी नागरिक कर्मचारियों के पुनः सत्यापन अभियान के दौरान यह मामला सामने आया। यह सैन्य अड्डा रणनीतिक रूप से संवेदनशील ‘चिकन नेक’ के करीब स्थित है और वहां एक मजदूर के रूप में काम कर रहे व्यक्ति को संदिग्ध पाया गया। जांच और तलाशी के दौरान उसके पास से बांग्लादेशी राष्ट्रीयता को दर्शाने वाला पहचान पत्र बरामद किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि सैन्य खुफिया एजेंसियां और जमीनी स्तर पर तैनात सैनिक सैन्य अड्डों की सुरक्षा के लिए किसी भी संभावित खतरे की पहचान करने के लिए सतर्क हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह 'सक्रिय अभियान' भिन्न-भिन्न अवधि में जारी रहेगा।

उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि यह घटना इस तथ्य को उजागर करती है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक फर्जी तरीके से बनाए गए भारतीय राष्ट्रीयता को दर्शाने वाले दस्तावेज अपने पास रखे हुए हैं और देश के भीतर रोजगार प्राप्त करने के लिए इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जाँच

रक्षा अधिकारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसके पास से एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वोटर आईडी कार्ड भी मिला है। मामले की जांच के लिए उस व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि एक तरफ जब पूरे देश में SIR का मुद्दा गरम है। बंगाल में भी SIR की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में ये मामला संज्ञान में आना राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in