भत्ता नहीं, टाटा चाहिए : सुकांत
हुगली : पश्चिम बंगाल की राजनीति के केन्द्र में एक बार फिर सिंगुर आ गया है। आगामी 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान रेलवे, पोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण केंद्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इस जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने सिंगुर पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय नेताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही साहानापाड़ा गांव समेत आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री की सभा के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किए और आम लोगों व दुकानदारों से सीधा संवाद किया। इस दौरान भाजपा हुगली सांगठनिक जिलाध्यक्ष गौतम चटर्जी, भाजपा नेता स्वराज घोष, तुषार मजुमदार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभा स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में सुकांत मजुमदार ने राज्य में उद्योगों की कमी को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोग खुद कह रहे हैं कि उन्हें भत्ता नहीं, टाटा चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग नहीं होने से शिक्षित युवाओं का भविष्य अंधकार में है। टाटा की जमीन आज श्मशान और मरुभूमि बन चुकी है। सुकांत ने यह भी कहा कि भाजपा जहां शासन में है, वहां उद्योग लाकर दिखा रही है और सिंगुर में भी उद्योग होगा। सिंगुर आंदोलन के समय भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने भी तृणमूल के साथ मंच साझा किया था, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा उस वक्त ममता बनर्जी एनडीए की हिस्सा थी तब राजनाथ सिंह एक सहयोगी के तौर पर मिलने आए थे। राजनीतिक शिष्टाचार था। जब टाटा बंगाल से गया तब गुजरात ने खुले दिल से स्वागत किया। मैं जिम्मेदारी लेकर बोलता हूं कि भाजपा सत्ता में आयी तो टाटा से अवश्य बात करूंगा।
