तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत

कैनिंग थानांतर्गत ईटखोला ग्राम पंचायत इलाके की घटना
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

दक्षिण 24 परगना : तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान मेघा सरदार (9) और तिथि सरदार के रूप में हुई हैं। यह घटना कैनिंग थानांतर्गत ईंटखोला पंचायत के डाबूगड़खाली जमादारपाड़ा इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों बच्चियां स्कूल जाने से पहले घर के तालाब में नहाने गई थीं। दोनों ही तैरना नहीं जानती थीं, जिसके कारण वे तालाब में डूब गईं। जब परिवार के सदस्यों ने उन्हें नहीं देखा, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की और तालाब में उतरकर उन्हें ढूंढा। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चियों के शवों को तालाब से निकाला और पुलिस को सूचित किया। कैनिंग पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in