मृतक का फाइल फोटो
मृतक का फाइल फोटो

काकद्वीप में तृणमूल नेता के भतीजे की हत्या!

Published on

काकद्वीप : काकद्वीप के मधुसूदनपुर ग्राम पंचायत के 4 नंबर बूथ के पंचायत सदस्य सलाउद्दीन शेख के भतीजे को घर से बुलाकर धान के खेत में उसकी हत्या कर देने की घटना सामने आयी है। मृतक का नाम रकीब शेख (27) है। वह रामतनुनगर 4 नंबर बूथ का रहने वाला था। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। यह घटना काकद्वीप के हारवुड कोस्टल थानान्तर्गत रामतनुनगर इलाके की है। क्षत विक्षत शव बरामद होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। मिली जानकारी के अनुुसार गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की नजर धान के खेत में क्षत विक्षत शव देखने के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हारवुड कोस्टल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है किसी ने बुधवार की रात रकीब को घर से बुलाया। इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजनों ने हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सुंदरवन पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही जानकारी मिल पाएगी।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in