SIR के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है तृणमूल : सुकांत

कहा - कई राज्यों में एसआईआर हो रहा है, लेकिन बंगाल में तृणमूल इस अभ्यास से डर रही है।
फाइल फोटो
फाइल फोटो फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने बुधवार को तृणमूल पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने बालुरघाट में राज्य में कथित भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ एक रैली का नेतृत्व किया। पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मजुमदार ने सिलीगुड़ी क्रॉसिंग से रायगंज रेलवे स्टेशन तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी तक 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' का नेतृत्व किया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कई राज्यों में एसआईआर हो रहा है, लेकिन बंगाल में तृणमूल इस अभ्यास से डर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मसौदा सूची में से लगभग 58 लाख नाम हटाए गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में दो करोड़ नाम हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार हटाए जाने वाले नामों को लेकर चिंतित नहीं है लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी चिंतित है। मजुमदार ने कहा कि क्योंकि पार्टी को डर है कि अगर मतदाता सूची से गलत नाम हटाए गए तो वह हार जाएगी। इसलिए वह एसआईआर को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in