

कैनिंग : पत्नी के विवाहेतर संबंध के चलते चल रहे परिवार में लगातार कलह के बीच पत्नी ने धारदार हथियार से पति की हत्या की कोशिश की। उसे बचाने की कोशिश में ससुर को धारदार हथियार से चोट लग गयी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम स्वपन सरदार (54) है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोलह साल पहले मृतक के बेटे प्रदीप ने चंपाहाटी के प्रतापनगर निवासी मौसमी से प्रेम विवाह किया था। कथित तौर पर मौसमी शादी से पहले किसी और रिश्ते में थी। शादी के बाद भी यह खत्म नहीं हुआ जिससे अशांति बनी रही। इतने सालों से चल रही अशांति ने शुक्रवार रात को गंभीर रूप ले लिया। कथित तौर पर, बहस के दौरान, मौसमी ने हत्या करने के इरादे से पति पर धारदार कैंची से हमला कर दिया। इस पर उसके ससुर स्वपन उसे रोकने के लिए दौड़ा। आरोप है कि उसी दौरान मौसमी ने उसके सीने में कैंची घोंप दी। वृद्ध व्यक्ति लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के सदस्यों ने उसे तुरंत उद्धार कर कैनिंग अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने स्वपन को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की खबर मिलते ही कैनिंग थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस आरोपित बहू मौसमी सरदार और उसके पति प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। असल में क्या हुआ? पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। इस बीच, स्वपन के परिवार और स्थानीय लोगों ने अभियुक्त बहू को कड़ी सजा देने की माँग की है।