विमान बनर्जी तिरंगा रैली निकाली, साथ में हैं जयंत भद्र व कई अन्य
विमान बनर्जी तिरंगा रैली निकाली, साथ में हैं जयंत भद्र व कई अन्य

बारुईपुर में विमान बनर्जी के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा रैली

Published on

बारुईपुर : बारुईपुर पश्चिम के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के नेतृत्व में भारतीय सेना के कार्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के कायरना हमले में मृतक परिवरों की याद में एक तिरंगा रैली निकाली गयी। यह रैली कल्याणपुर से पंचाननतल्ला इलाके तक गयी। जिला परिषद के मत्स्य विभाग के कर्माध्यक्ष ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की पुकार पर इस रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी देखी गयी। आगे उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुश्मनों एक अच्छा सबक दिया है। आने वाले दिनों में किसी हरकत से पहले दुश्मनों को कई बार सोचना पड़ेगा। यहां उल्लेखनीय है कि आज भी कई ब्लॉकों में रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा कैनिंग पूर्व विधानसभा के विधायक सौकत मोल्ला के नेतृत्व में कैनिंग में भी एक रैैली निकाली गयी।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in