मालदह में पीएम मोदी के दौरे के दौरान आरपीएफ की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री की मौजूदगी और लगभग 3,000 लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने व्यापक और बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए।
तैनात आरपीएफ अधिकारी
तैनात आरपीएफ अधिकारी
Published on

मालदह : पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मालदह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा और सुचारु संचालन की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को छह नई ट्रेनों की सौगात दी, जिनमें कामख्या–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, अलीपुरदुआर–बेंगलुरु अमृत भारत, रंगापानी–नागरकोइल अमृत भारत, एनजेपी–तिरुच्चिरापल्ली अमृत भारत, राधिकापुर–बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट–बेंगलुरु एक्सप्रेस शामिल हैं।

प्रधानमंत्री की मौजूदगी और लगभग 3,000 लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने व्यापक और बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में करीब 350 आरपीएफ अधिकारी एवं जवान मालदा टाउन रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पहुंच मार्गों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए। यह व्यवस्था वीवीआईपी मूवमेंट के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप रही और जिला प्रशासन, जीआरपी, स्थानीय पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय में की गई।

आरपीएफ ने रेलवे परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, प्रवेश नियमन और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई। सख्त प्रवेश नियंत्रण, तलाशी, परिधि सुरक्षा, यात्रियों की व्यवस्थित आवाजाही, सीसीटीवी निगरानी, मोबाइल एवं फुट पेट्रोलिंग तथा एंटी-सैबोटाज जांच पर विशेष जोर दिया गया।

पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, डीजी रेलवे (जीआरपीएस) और पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी ने की। आरपीएफ कर्मियों को पहले से ब्रीफिंग, रिहर्सल और रूट फेमिलियराइजेशन कराया गया था। प्रधानमंत्री का यह दौरा बिना किसी घटना के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो आरपीएफ की पेशेवर दक्षता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in