सन्मार्ग संवाददाता
केलकाता : अगले कुछ दिनों में कोलकाता समेत आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है। ऐसा मौसम विभाग की ओर से कहा गया है। जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में निम्न दबाव धीरे-धीरे बढ़ सकता है, जिससे दक्षिण बंगाल में अगले सप्ताह दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार यानी 28 मई को दक्षिण बंगाल के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं गुरुवार यानी 29 मई को दक्षिण बंगाल के 6 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि फिलहाल प्रतिदिन छिटपुट तूफान और बारिश जारी रह सकती है। साथ ही उत्तर बंगाल के तीन से चार जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।