
हुगली : चुंचुड़ा थानांतर्गत टाउनगार्ड रोड स्थित बैंक के सामने एक युवक का शव बरामद किया। मृतक का नाम आकाश (32) है। वह इलाके की एक मिठाई की दुकान में काम करता था। दुकान के कारीगर रमेश चौधरी ने तस्वीर देखकर युवक की पहचान की और बताया कि दो-तीन दिन पहले तक वह हमारे यहां काम कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब लोगों ने युवक को मुंह के बल गिरा हुआ देखा तब लोगों ने तुरंत चुंचुड़ा थाने को सूचना दी। सूचना पाकर चुंचुड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इमामबाड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।