

बजबज : खेत में बकरी चरने के विवाद में एक बुजुर्ग गोपाल चंद्र मंडल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम राम प्रसाद पोड़ेल है। वह बजबज के बुइता मंडलपाड़ा का रहने वाला है। अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। यहां उल्लेखनीय है कि गत 1 मई को दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर रामप्रसाद पोड़ेल ने धारदार हथियार से गोपाल के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गोपाल के परिजन पहले घायल गोपाल को स्थानीय अस्पताल में ले गये जहां पर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया था जहां पर शनिवार को तड़के बुजुर्ग गोपाल की मौत हो गई थी।