

कोलकाता : राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया जाता है। इस साल बीजीबीएस के तीन महीने में ही नई औद्योगिक परियोजनाओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। नवान्न ने यह जानकारी दी है। सरकार ने राज्य के लिए प्रमुख विकास लक्ष्यों के रूप में विशिष्ट उद्योगों की पहचान की है। इनमें इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, आभूषण, आईटी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, परिधान, चिकित्सा, धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन शामिल हैं। इनमें उच्च विकास क्षमता है, जो रोजगार पैदा कर सकते हैं और निर्यात बढ़ाने में सहायक हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य आर्थिक सलाहकार और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने मंगलवार को नवान्न में कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बीजीबीएस के बाद गठित स्टेट लेवल कमेटी की समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई। इस कमेटी की बैठक महीने में दो बार होती है। इसमें 3165 नये प्रस्तावाें को मंजूरी मिली है। अब दुर्गापूजा के बाद एक और बिजनेस इंडस्ट्री कानक्लेव हाेने जा रहा है। यहां सात औद्योगिक सेक्टर पर विशेष फोकस होगा जिसमें ग्रोथ प्रोटेंशन होगा। अमित मित्रा ने कहा, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निवेश परियोजनाओं के चयन में प्राथमिकता दी गई है।
राज्य 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के चमड़े के सामान का निर्यात
बंगाल चमड़े के सामान निर्यात में बेहतर है। अमित मित्रा ने कहा कि राज्य 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के चमड़े के सामान का निर्यात करता है जो देश के कुल निर्यात का लगभग 50 प्रतिशत है। अमित ने कहा कि राज्य पहले से ही सालाना 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के चमड़े के सामान का निर्यात करता है, इसके अतिरिक्त पिछले एक साल में राज्य से 20.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के चिकित्सा उपकरण और दवाइयां निर्यात की गई हैं।
जेम्स ज्वेलरी क्षेत्र में बंगाल की निर्यात आय 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर
मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि राज्य में लगभग 32,000 करोड़ रुपये के निवेश से पांच एकीकृत इस्पात संयंत्र बनाए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में पश्चिम बंगाल से जेम्स ज्वेलरी क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की निर्यात आय 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मुख्य जोर दिया गया है। इतना ही नहीं वित्तीय प्रौद्योगिकी पार्कों के निर्माण को भी अतिरिक्त महत्व दिया गया है। साथ ही फूड प्रोसेसिंग पर फोकस है। पर्यटन क्षेत्र में भी विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा। कई वर्षों से पश्चिम बंगाल का प्राकृतिक पर्यटन राज्य के खजाने को काफी समृद्ध कर रहा है।
स्कूल यूनिफार्म के लिए 5 करोड़ मीटर फेब्रिक तैयार
राज्य सरकार आगामी औद्योगिक सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए रेडीमेड गारमेंट्स और फैब्रिक्स के उत्पादन को भी महत्व देने पर विचार कर रही है। राज्य में वर्तमान में 181 मिलियन किलोग्राम फैब्रिक्स का उत्पादन हो रहा है, जिसमें 5 करोड़ मीटर फैब्रिक्स का उत्पादन स्कूल यूनिफॉर्म के लिए किया जाता है। अंडरगार्मेंट और किड्स वेयर में बंगाल लीडिंग प्रोडक्शन में है। आगे स्कूल यूनिफार्म बाहर से आता था जो अब बंगाल में सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार करता है।