

सांसद अभिषेक बनर्जी की खास पहल
कोलकाता : मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला ने महेशतल्ला के रवींद्रनगर के आकड़ा फाटक स्थित तारा मां मंदिर घाट में होने वाले निरंतर नदी कटाव को रोकने तथा मरम्मत कार्याें की आधारशिला रखी। विधायक ने कहा कि यह कार्य डायमंड हार्बर के लोकप्रिय सांसद अभिषेक बनर्जी की खास पहल पर किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि इस पर करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस घाट पर छठ पूजा और दुर्गा पूजा के दौरान काफी भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा प्रतिदिन स्थानीय लोग स्नान के लिए घाट पर आना जाना करते हैं। घाट पर नदी के कटाव के कारण अक्सर लोगों को भय लगा रहता था। जानकारी के अनुसार इलाके की जन कल्याण कमेटी लंबे अरसे से तारा मां घाट की मरम्मत के लिए आवाज उठाती रही है। जनक्याण कमेटी के सेक्रेटरी हरिमोहन सिंह ने कहा कि सांसद अभिषेक बनर्जी और स्थानीय विधायक ने इलाके के लोगों को समस्याओं को देखते हुए मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। यह बहुत ही सराहनीय कदम है।