चाय बागान में युवक का फंदे से लटकता शव बरामद

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कालचीनी : अलीपुरदुआर जिले में आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिले के विभिन्न हिस्सों से आए दिन लोगों के फंदे से लटकते शव बरामद हो रहे हैं, जिससे आम जनता में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना रविवार को फिर सामने आई, जब कालचीनी ब्लॉक स्थित चुआपड़ा चाय बागान से एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान लक्ष्मण मुंडा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लक्ष्मण का शव रविवार सुबह पड़ोस के एक घर में फंदे से झूलता हुआ देखा गया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कालचीनी थाना पुलिस ने शव को बरामद कर उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ दिनों से गहरे मानसिक तनाव में था। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक अवसाद के कारण ही उसने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया। हालांकि, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in