बंगाल के 43 जिलों में भाजपा ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति की

सांसदों से लेकर महिला नेतृत्व तक को सौंपी गयी अहम जिम्मेदारी
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने पश्चिम बंगाल में संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के सभी 43 संगठनात्मक जिलों के लिए जिला प्रभारियों (डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज) की नियुक्ति कर दी है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इस फैसले से जमीनी स्तर पर संगठन को नयी धार मिलेगी और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए भाजपा और अधिक सशक्त होगी। पार्टी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, कुल 43 संगठनात्मक जिलों में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें सांसद, पूर्व विधायक, अनुभवी संगठनकर्ता और महिला नेतृत्व को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

कोलकाता से उत्तर बंगाल तक जिलों के नये प्रभारी तय

कोलकाता उत्तर सबअर्बन डिस्ट्रिक्ट में संजय सिंह, उत्तर कोलकाता में तापस मित्रा, दक्षिण कोलकाता में तापस राय, जादवपुर में शीलभद्र दत्ता, डायमंड हार्बर में प्रसेनजीत भौमिक, जयनगर में मोहन अदक, मथुरापुर में अनुपम घोष और हावड़ा टाउन में अनिल विश्वास को जिला प्रभारी बनाया गया है। वहीं, हावड़ा ग्रामीण की जिम्मेदारी बिजन मित्रा और श्रीरामपुर की जिम्मेदारी तनुजा चक्रवर्ती को सौंपी गई है। हुगली में भास्कर भट्टाचार्य, आरामबाग में तपन मैती, तमलुक में अनुपम मल्लिक, कांथी में गौरी शंकर अधिकारी, घाटाल में स्वपन दत्ता, झाड़ग्राम में बबलू बरम, मेदिनीपुर में राजू बनर्जी, बांकुड़ा में विद्यासागर चक्रवर्ती, बिष्णुपुर में सुनील रुद्र मंडल, पुरुलिया में तुषार मुखर्जी, आसनसोल में विवेक रंगा, बर्दवान में मनोज पांडे, कटवा में पार्थ सारथी कुंडू, बोलपुर में सुजीत दास और बीरभूम में संदीप नंदी को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। कूचबिहार में सांसद मनोज टिग्गा, अलीपुरदुआर में जाहर सिंह सरकार, जलपाईगुड़ी में भूषन मोदक, सिलीगुड़ी में निशीथ कुमार प्रमाणिक, दार्जिलिंग में मोहन शर्मा, उत्तर दिनाजपुर में अम्लान भादुड़ी, दक्षिण दिनाजपुर में गोविंद चंद्र मंडल, मालदा उत्तर में महादेव सरकार, मालदा दक्षिण में बासुदेव सरकार, जंगीपुर में मनोज सरकार, बरहमपुर में पार्थ सारथी घोष, मुर्शिदाबाद में तारक सरकार, उत्तर नदिया में सखाराव सरकार और दक्षिण नदिया में चंद्रकांता दास को जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में बनगांव में अमिताभ रॉय, बारासात में विभा मजुमदार, बशीरहाट में देबश्री चौधुरी और बैरकपुर में प्रबल राहा को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in