

दक्षिण 24 परगना : महेशतल्ला पालिका के अंतर्गत रहने वाली कुछ महिलाओं को मिलने वाली लक्खी भंडार योजना की राशि मुशिर्दाबाद के खाते में जाने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसके अलावा बहुत सारे लाभार्थियों को योजना की राशि नहीं मिल रही है। महेशतल्ला पालिका की ओर से इस संबंध में प्रशासन को सूचना दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार महेशतल्ला नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 की निवासी नगमा बेगम ने आरोप लगाया कि दो साल पहले उन्होंने लक्खी भंडार परियोजना के लिए आवेदन किया था। सभी काम हो गए थे लेकिन शिकायत यह है कि उनके खाते में अभी तक कोई पैसा जमा नहीं हुआ है। जब वह नगर पालिका गईं, तो उन्हें पता चला कि उनके आधार कार्ड के आधार पर लक्खी भंडार से हर महीने एक निश्चित समय पर उनके अकाउंट में पैसा जमा होता रहा है। पालिका अधिकारियों ने उन्हें इस संबंध में विशिष्ट प्रमाण भी दिए। जब युवती बैंक गई, तो उसे पता चला कि उसके खाते में कोई पैसा जमा नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता ने दक्षिण 24 परगना साइबर अपराध शाखा को मामले की सूचना दी। वहां उन्हें बताया गया कि उनका पैसा मुर्शिदाबाद के एक बैंक अकाउंट में जा रहा है। तभी धोखाधड़ी का मामला सामने आया। लाभार्थी महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पालिका के सूत्रों के अनुसार, सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि लक्खी भंडार के लगभग 60 अन्य लाभार्थियों को भी उनका पैसा नहीं मिल रहा है। क्या उनका पैसा भी किसी और के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है?
महेशतल्ला पालिका के चेयरमैन व विधायक ने यह कहा
महेशतल्ला पालिका के चेयरमैन व विधायक दुलाल दास ने कहा कि नगर पालिका ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है और जिला प्रशासन ने जाँच भी शुरू कर दी है। लक्खी भंडार का पैसा आवेदक के खाते के बजाय धोखेबाजों के खातों में जा रहा है! पुलिस घटना की जांच कर रही है।