

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के लोगों को उमस भरी गर्मी से अब तक राहत नहीं मिली है। हालांकि कभी-कभी आसमान में काले बादल छाने के बाद बारिश हो रही है, मगर उसम भरी गर्मी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। बारिश होने के बाद लोगों को कुछ समय की राहत मिलती है, मगर कुछ देर बाद गर्मी लोगों का हाल फिर बेहाल कर देती है। सोमवार को सुबह से ही सरज की किरणों के खिलने के साथ ही असहज गर्मी महसूस होने लगी। इस दिन कोलकाता का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस और न्यून्तम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
क्या अपडेट दिया गया है मौसम विभाग की ओर से
इसी दौरान मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में शुष्क मौसम रहेगा। हालांकि दक्षिण बंगाल में फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं है। पहले पता था कि मानसून तय समय से पहले बंगाल में प्रवेश करेगा। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जून के पहले सप्ताह में भी दक्षिण बंगाल में मानसून के अनुकूल स्थिति बनने की संभावना कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि दक्षिण बंगाल में मानसून के आगमन की निर्धारित तिथि 10 जून है।
2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अगले तीन से चार दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसका परिणाम यह होगा कि उमस से होने वाली परेशानी और बढ़ेगी। इस सप्ताह स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि कभी-कभी आसमान में बादल छा सकते हैं, मगर दिन चढ़ने के साथ गर्मी और परेशानी बढ़ने की संभावना है।
कैसा रहेगा उत्तर बंगाल का मौसम?
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर बंगाल में फिलहाल बारिश जारी रहेगी। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी इन जिलों में आंधी के साथ बारिश जारी रह सकती है। अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।