टेक्नो इंडिया ग्रुप का मीडिया सेंट्रल 3.0 का शानदार आयोजन

technoindia, saltlake, kolkata
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : टेक्नो मेन साॅल्टलेक के मीडिया साइंस विभाग ने प्रेस क्लब के सहयोग से अपने प्रमुख वार्षिक मीडिया सेमिनार, मीडिया सेंट्रल 3.0 के तीसरे संस्करण की मेजबानी की। यह विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के वैश्विक पालन के साथ संरेखित है। कार्यक्रम की शुरुआत टेक्नो इंडिया ग्रुप की सह-अध्यक्ष प्रो. मनोशी रॉयचौधरी की उपस्थिति में औपचारिक उद्घाटन के साथ हुई, जिसके बाद प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने संबोधन दिए। इस वर्ष के केंद्रीय विषय, गलत सूचना के युग में प्रेस की स्वतंत्रता, पर एक गतिशील पैनल चर्चा के माध्यम से चर्चा की गई, जिसमें पत्रकारिता, शिक्षा जगत और मीडिया बिरादरी के प्रमुख लोगों ने भाग लिया, जिसमें अभिनेता, लेखक और विज्ञापन गुरु बरुन चंदा, लेखिका और पीआर गुरु रीता भीमानी, 91.9 फ्रेंड्स एफएम के प्रमुख जिमी टैंगरी, इंडिया टुडे के ब्यूरो चीफ इंद्रजीत कुंडू, टाइम्स नेटवर्क के ब्यूरो चीफ पूजा मेहता, प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट रिपब्लिक बांग्ला के किशलय मुखर्जी में शामिल हुए। इस सत्र का संचालन टेक्नो मेन साल्ट लेक के डीन-मीडिया साइंस विभाग देबांजन बनर्जी ने किया। प्रो. मनोशी रॉयचौधरी ने कहा कि हमें मीडिया सेंट्रल 3.0 की मेजबानी करके खुशी हो रही है, क्योंकि यह हमारे मीडिया साइंस के छात्रों के लिए वास्तविक दुनिया के परिप्रेक्ष्य में मीडिया के विविध क्षेत्रों के उद्योग के कप्तानों के साथ सीधे बातचीत के माध्यम से सीखने, जुड़ने और विकसित होने के सार्थक अवसर पैदा करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in