
महेशतल्ला : रवींद्रनगर थाने के पास दो गुटों के बीच जमकर पथराव होने से नॉर्थ आकड़ा बड़तल्ला के सर्वोदय हिंदी विद्यालय हाई स्कूल के शिक्षकों से लेकर विद्यार्थी तक परेशान दिखे। मिली जानकारी के अनुसार झड़प के दौरान कई असामाजिक तत्वों ने स्कूल के पिछले गेट से पथराव शुरू कर दिया। यह सिलसिले करीब चार बजे तक चला। इस बीच स्कूल के अंदर प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल के बच्चे घंटों फंसे रहे। इस घटना के कारण स्कूल के बच्चों के अंदर भय का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद स्कूल में समय पर छूट्टी देने में थाेड़ा विलंब भी हुआ। इस बीच स्कूल संचालकों ने फोन पर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों और बच्चाें को घर पहुंचाया गया। एक शिक्षक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस तरह की घटनाएं पहली बार देखने को नहीं मिली। शिक्षकों ने इस तरह की घटनांए दूबारा नहीं हो, इसलिए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कई शिक्षकों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई आला अधिकारियों को फोन कर मदद की गुहार लगाई। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर इलाके में शांति कायम करने के लिए काफी मशक्कत की। इसके बाद इलाके में शांति कायम की गई। संतोषपुर स्टेशन से लेकर आकड़ा फाटक के बीच में कई दुकानों के साथ ही दवा दुकान में व्यापक तोड़फाेड़ की गई। इलाके में ऑटो और बस सेवा घंटों रूकी रही।
पुलिस की ओर से माइकिंग की गई
इलाके में शांति कायम करने के लिए पुलिस की ओर से माइकिंग कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी। इसके अलावा इलाके में पुलिस की ओर से बीएनस की धारा 163 लगाई गई है। इलाके में शांति कायम होने से लोगों ने राहत की सांस ली।