चाय वाले की बेटी ने एचएस परीक्षा में की शानदार प्रदर्शन

छात्रा हेमाश्री विश्वास को दुलारते हुए  परिजन
छात्रा हेमाश्री विश्वास को दुलारते हुए परिजन
Published on

हुगली : पश्चिम बंगाल बोर्ड के उच्च माध्यमिक 2025 में चुंचुड़ा के बिनोदिनी बालिका विद्यालय की छात्रा हेमाश्री विश्वास ने आर्थिक तंगी के बावजूद 82% अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन की है। चुंचुड़ा सूजन इलाके के निवासी बाबू विश्वास की बेटी हेमाश्री आगे विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई करने की इच्छा प्रकट की है। अपने पैरों पर खड़ी होकर पिता का सहारा बनेगी। हेमाश्री के पिता चुंचुड़ा के मटियाझील इलाके में बैंक के पास एक छोटा सी चाय स्टॉल चलाकर परिवार में पत्नी और दो बेटियों का भरण-पोषण करते हैं। आमदनी समिति के बावजूद उन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। छात्रा हेमाश्री ने कहा बचपन से ही संघर्षों के बीच बड़ी हुई हूँ। पापा हमेशा मेरी हर जरूरत का ध्यान दिया है। शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी मुझे बहुत सहयोग मिला। अब मैं पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हूँ ताकि पापा को थोड़ा सहारा दे सकूं। पिता ने कहा “मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही है। वह हमेशा कक्षा के टॉप दस छात्रों में रहती थी। इस बार भी उसने शानदार परिणाम दिया है। मैं उसकी पढ़ाई जारी रखने की पूरी कोशिश करूंगा। भगवान से प्रार्थना करूंगा कि बेटी को आगे भी सफलता मिलें।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in