हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भाजपा की परिवर्तन सभा में खूब गरजे सुकांत

दासपुर परिवर्तन सभा में सुकांत मजुमदार का हमला, बांग्लादेश व बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर में भाजपा की ओर से शनिवार को परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में वक्तव्य देते हुए भाजपा नेता तथा केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार को पुरजोर तरीके से उठाया और हिंदुओं से एकता बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में रहने वाले हिदुओं पर अब जुल्म ढाना शुरू कर दिया है। दीपू दास नामक एक हिंदू युवक को जिंदा जलाकर मार डाला गया है। बांग्लादेश के मुस्लिम कट्टरपंथी मंदिरों पर हमला कर हिंदुओं की संपत्ति को लूट ले रहे हैं। डॉक्टर सुकांत मजुमदार ने आरोप लगाया कि केवल बांग्लादेशी ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में भी जहां हिंदुओं की कम संख्या कम है, वहां पर मुस्लिम कट्टरपंथी आए दिन हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में भी मुस्लिम कट्टरपंथियों ने घर में घुसकर एक हिंदू युवक और उसके पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। इसके पहले भी राज्य के विभिन्न जगहों पर हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। अपने वक्तव्य में सुकांत मजुमदार ने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और हिंसा के लिए राज्य की टीएमसी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार महिलाओं को लक्ष्मी भंडार के पैसे तो दे रही है, लेकिन लक्ष्मी के पति नारायण को अपने ही प्रदेश में रोजगार दिलाने के लिए टीएमसी की सरकार कुछ नहीं कर रही है। विधानसभा चुनाव में टीएमसी को पराजित कर राज्य में परिवर्तन लाने के लिए उन्होंने सभी लोगों से भाजपा का समर्थन करने की अपील की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in