सुकांत मजूमदार का बड़ा बयान, 2026 में...

कहा - 2026 में बनेगी भाजपा सरकार
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : बुधवार सुबह भाजपा की नयी स्टेट कमेटी के ऐलान के बाद सांसद सुकांत मजुमदार ने आसनसोल के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नई कमेटी को बधाई देते हुए दावा किया कि यह टीम पश्चिम बंगाल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘तानाशाही शासन’ से आजाद कराने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। सुकांत मजुमदार ने कहा कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य के लोगों को आयुष्मान भारत समेत केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा, जिसे मौजूदा सरकार ने अब तक रोक रखा है। SIR मुद्दे पर अभिषेक बनर्जी की आलोचना का जवाब देते हुए सुकांत ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले ममता बनर्जी बड़ी झूठी थीं और अब उनका भतीजा उनसे भी बड़ा झूठा साबित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक बनर्जी “मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं” और उन्हें लगता है कि चुनाव आयोग उनके इशारों पर काम करेगा, जबकि आयोग कानून के अनुसार काम करता है, किसी के दबाव में नहीं। आसनसोल की स्थिति पर बोलते हुए सुकांत ने स्थानीय मंत्री मलय घटक और अभिजीत घटक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शहर ड्रग माफिया के नियंत्रण में है और यहां ‘लैंड जिहाद’ चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि जिला अस्पताल के सामने से अवैध कब्जे नहीं हटाए जा रहे, जिससे एंबुलेंस जाम में फंसती हैं और मरीजों की जान जा रही है। कोल केस में मलय घटक की पेशी से बचने को लेकर सुकांत ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की। अंत में सुकांत मजुमदार ने आसनसोल को ‘बांग्लादेश’ बनने से बचाने के लिए 2026 में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in