कोलकाता: आरजी कर से कसबा गैंगरेप मामले तक महिला सुरक्षा, न्याय और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर शनिवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के आह्वान पर महिलाओं ने जोरदार विरोध मार्च निकाला। यह रैली गरियाहाट मोड़ से शुरू होकर साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज होते हुए कसबा थाने तक गई। रैली में विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने भाग लिया और हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए। इस मार्च के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में महिला पुलिस बल को तैनात किया गया था। हालाँकि इसके बाद भी कसबा थाने के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने थाने के सामने से प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटाया। आखिरकार पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से रैली संपन्न हुई। रैली के आयोजकों ने कहा कि यह आंदोलन महिलाओं की आवाज बुलंद करने के लिए था और अगर प्रशासन जल्द कड़े कदम नहीं उठाता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।