ग्रुप-C और D के आवेदन में तकनीकी दिक्कतें बरकरार

सोमवार तक एप्लीकेशन की संख्या 1.4 लाख से ज्यादा 12 दिसंबर तक ग्रुप C और D के लिए कर सकते हैं आवेदन
ग्रुप-C और D के आवेदन में तकनीकी दिक्कतें बरकरार
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : SSC ने टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ा दी है। इसके बावजूद, सर्वर की दिक्कतों की वजह से कैंडिडेट्स को अप्लाई करने में समस्या हो रही है। SSC ग्रुप-C और D भर्ती एग्जाम के लिए एप्लीकेशन की डेडलाइन 8 दिसंबर तक थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से टेक्निकल दिक्कतों की वजह से कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। शिकायतें मिलने के बाद SSC ने एप्लीकेशन की डेडलाइन 12 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। हालांकि, कई कैंडिडेट्स ने शिकायत की है कि डेडलाइन बढ़ायी जाने के बाद भी वे अप्लाई नहीं कर पाए। पता चला है कि मंगलवार से हालात कुछ नॉर्मल हुए हैं। ग्रुप-C के एक बेरोजगार 'योग्य' शिक्षाकर्मी ने कहा, 'शुरू में, मैंने एग्जाम में नहीं बैठने का फैसला किया था, इसलिए मैंने अप्लाई नहीं किया। हालांकि बाद में मुझे कई वजहों से अपना मन बदलना पड़ा, मगर वेबसाइट की दिक्कतों की वजह से मैं अप्लाई नहीं कर सका।' आखिरकार मंगलवार को एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर पाया। हालांकि राज्य के बाहर से भी अप्लाई कर रहे हैं, जिन्हें दिक्कतें आ रही है। SSC की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, उस वेबसाइट पर सिर्फ ग्रुप-C या ग्रुप-D भर्ती के लिए ही नहीं, बल्कि दूसरे एप्लीकेशन भी भरे जा रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ रही है। गौरतलब है कि कमीशन ने ग्रुप C और D के एप्लीकेशन की डेडलाइन 12 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सोमवार तक एप्लीकेशन की संख्या 1.4 लाख से ज़्यादा थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in