

डायमंड हार्बर : डायमंड हार्बर पुलिस के एसपी राहुल गोस्वामी ने पइलान स्थित एसपी कार्यालय की प्राप्ति योजना के तहत कई खोये मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिक को वापस लौटा दिया। इस मौके पर एसपी ने करीब दर्जनों लोगों को मोबाइल फोन लौटाये। जानकारी के अनुुसार डायमंड हार्बर पुलिस के अधीन विभिन्न इलाके में पुलिस ने करीब 500 से अधिक चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किये। समस्त मोबाइल फोन 1 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच डायमंड हार्बर पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हो गये थे। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न इलाके में जांच पड़ताल कर खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये। इस मौके पर एसपी ने लोगों से बस में यात्रा करते समय और बाजारों में माेबाइल फोन लेकर जाते समय काफी सावधनी बरतने की अपील की। अधिकतर समय में मोबाइल फोन भीड़भाड़ वाले स्थान से चोरी होते हैं। इस मौके पर खोये हुए मोबाइल फोन पाकर मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी गयी।