विधायक की पहल पर स्कूल में लगीं सोलर लाइटें

 विधायक मोहन चंद्र नस्कर सौर विद्युत परिसेवा का उद्घाटन करते हुए
विधायक मोहन चंद्र नस्कर सौर विद्युत परिसेवा का उद्घाटन करते हुए
Published on

दक्षिण 24 परगना : सतगछिया के विधायक की पहल पर बजबज 2 ब्लॉक के बुरुल हाई स्कूल में अत्याधुनिक सौर विद्युत परिसेवा का उद्घाटन किया गया। सतगछिया के विधायक मोहन चंद्र नस्कर ने कहा कि सोलर लाइट से स्कूल के बिजली खर्च में प्रतिवर्ष करीब दो लाख रुपये की बचत होगी। इससे स्कूल की सभी लाइटें और पंखे सौर ऊर्जा से चलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले विष्णुपुर ब्लॉक दो के एक स्कूल में इस तरह की अत्याधुनिक सौर प्रणाली के माध्यम से सौर ऊर्जा सेवा कनेक्शन का उद्घाटन किया गया था। आने वाले दिनों बुरुल कॉलेज और अन्य स्कूलों को इसी तरह अत्याधुनिक सौर प्रणाली के माध्यम से सौर ऊर्जा सेवा कनेक्शन लगाने की योजना है। यहां उल्लेखनीय है कि सोलर लाइट लगाने से स्कूल का बिजली खर्च कम हो जाएगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in