

हावड़ा : स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का दावा है कि भाजपा के निर्देश पर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में जबरन SIR लागू किया है और इसके तहत सुनवाई के नाम पर बुजुर्ग वोटरों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया। सुबह डोमजूर ब्लॉक स्थित बीडीओ कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय के सामने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर SIR प्रक्रिया का विरोध जताया। तृणमूल नेताओं का आरोप है कि नियमों के बावजूद बुजुर्ग नागरिकों को सुनवाई केंद्रों पर बुलाया जा रहा है, जबकि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बुजुर्गों की सुनवाई उनके घर पर ही होनी चाहिए। पार्टी का कहना है कि इस प्रक्रिया से बुजुर्ग और असहाय मतदाताओं को अनावश्यक मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान डोमजूर ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष नूरज मोल्ला सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सुनवाई केंद्र के सामने सड़क पर बैठ गये।