

डायमंड हार्बर : सतगछिया विधानसभा के विष्णुपुर बीबीरहाट में सोमवार को तड़के एक लकड़ी के गोदाम में भयावह आग लग गयी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। आग के कारण लकड़ी गोदाम पूरी तरह जल कर खाक हो गया। गोदाम में प्लाईवुड अधिक मात्रा में होने के कारण आग तेजी से फैल गयी। इस दौरान रसोई गैस के 3 सिलिडरों में तेज विस्फोट भी हुए। तेज आवाज की वजह से लोगों की नींद टूट गयी। इसके बाद लोगों ने शोर मचाकर आग बुझाने के काम में हाथ बढ़ाया। इस घटना में करोड़ाें रुपये का नुकसान होने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगी के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर फलता, बेहला दमकल विभाग के 5 इंजन घटनास्थल पर पहुुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग की प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी थी। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।
सतगछिया के विधायक ने घटनास्थल का किया दौरा
सतगछिया के विधायक मोहन चंद्र नस्कर ने नांदाभांगा के उदय टिम्बर मार्ट में आग लगी की सूचना पाकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। इस मौके पर विधायक ने व्यवसायी को मदद का आश्वासन दिया।