सांतरागाछी रेल यार्ड में सिग्नल प्रणाली हुई फेल, कई लोकल समेत लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द

हाल ही में किया गया था इंटरलॉकिंग का काम यात्री हुए हलकान, कई देखने लगे फ्लाइट के टिकट वंदे भारत एक्सप्रेस व दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनाें के समय में बदलाव स्टेशन पर लगी यात्रियों की भीड़
kolkata, station. howrah, passengers
हावड़ा स्टेशन पर लगी यात्रियों की भीड़
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा के सांतरागाछी में सिग्नलिंग प्रणाली में आयी समस्या से ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। बताया जा रहा है कि इस वजह से सांतरागाछी से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गईं। इनमें लोकल ट्रेनों से लेकर लंबी दूरी तक की ट्रेनें शामिल रहीं। सूत्रों के अनुसार सांतरागाछी रेल यार्ड में सिग्नल प्रणाली फेल हो गयी थी। इसका मुख्य कारण इंटरलॉकिंग सिस्टम का टूटना बताया जा रहा है हालांकि इंटरलॉकिंग का काम हाल ही में किया गया था।

यात्रियों को हुई परेशानी

इस वजह से समय पर ट्रेन नहीं पकड़ पाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इस घटना की वजह से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों से लेकर लंबी दूरी के यात्रियों तक को परेशानी हुई। इस वजह से कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। लगभग 200 लोकल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ट्रेनें रद्द होने की वजह से हावड़ा के न्यू कॉम्प्लेक्स में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। किसी के पास इसका उत्तर नहीं था कि ट्रेन कब रवाना होगी और अपने गंतव्य पर कब पहुंचेगी।

किन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव?

वंदे भारत एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। 12021/12022 शताब्दी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसके अलावा 12858 दीघा-हावड़ा, 22897 हावड़ा-दीघा रद्द है। अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

क्या कहना है रलवे का

दूसरी ओर रेलवे का कहना है कि सांतरागाछी रेल यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो चुका है। काम पूरा होने पर समस्या का शीघ्र समाधान हो जाएगा। इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिविजन में ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं। करीब 200 लोकल और कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

क्या कहा यात्रियों ने

एक यात्री ने बताया कि हावड़ा में इतनी भीड़ है कि बैठने की जगह तक नहीं है। एक अन्य यात्री ने कहा कि यात्री फ्लाइट का टिकट देखने लगे थे, वह चिंता से कह रहे थे कि मुझे कोई और विकल्प नहीं दिख रहा है। इसके अलावा दूसरे यात्री ने कहा कि मैं अपनी बेटी के इलाज के लिए जा रहा था। सुबह 10 बजे के बाद एक ट्रेन थी, लेकिन वह अभी तक नहीं आयी है। इसलिए मैं हवाई जहाज़ के टिकट की तलाश कर रहा हूं। वहीं रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए पहले ही कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in