

कोलकाता : नंदीग्राम में खड़े होकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि अगर ममता बनर्जी आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से नंदीग्राम से चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि ममता बनर्जी 2026 के विधानसभा चुनाव में फिर से नंदीग्राम से चुनाव लड़ें। उनका दावा है कि इस बार वह उन्हें कम से कम 20 हजार वोटों से हराएंगे। उन्होंने कहा कि पहले जहां नंदीग्राम में सिर्फ हिंदू मतदाता उनके साथ थे, अब मुस्लिम युवाओं और गरीब मुस्लिम वर्ग का भी उन्हें समर्थन मिलेगा।