तुलसी राव की श्रद्धांजलि सभा में खूब गरजे शुभेन्दु अधिकारी, कहा...

तुलसी राव की हत्या पर श्रद्धांजलि सभा, शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पार्षद की गिरफ्तारी की मांग की
भाषण देते राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी
भाषण देते राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी
Published on

खड़गपुर : खड़गपुर में मृत सिविक वालंटियर तुलसी राव उर्फ उदय की स्मृति में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अरोरा चौक में आयोजित इस श्रद्धाजंलि सभा में राज्य़ विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। अपने वक्तव्य में शुभेन्दु अधिकारी ने सिविक वालंटियर की हुयी हत्या की घटना के पीछे नाम लेते हुए वार्ड 5 के टीएमसी पार्षद फिदा हुसैन को जिम्मेदार ठहराया और उसकी गिरफ्तारी की मांग पुलिस से उठायी। सभा के पहले शुभेन्दु अधिकारी ने जगन्नाथ मंदिर से लेकर अरोराचौक तक जुलूस भी निकाला और इस जुलूस में शामिल सभी लोगों ने श्रद्धाजंलि सभा में एक मिनट का मौन पालन कर दिवंगत युवक को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान अपने वक्तव्य में शुभेन्दु ने यह आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने सिविक वालंटियर की हत्या में अभी तक सभी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में टीएमसी के एक पार्षद भी शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी की मांग शुभेंदु ने उठायी। उन्होंने कहा कि मृत सिविक वालंटियर को न्याय दिलाने के लिए अब इस मामले को वह हाईकोर्ट में भी उठांएंगे। सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए शुभेन्दु ने आरोप लगाया कि सिविक वालंटियर की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ही हिंदू-मुसलमान की बात कर रहा है। यह पुलिस का काम नहीं है। पुलिस को सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in