
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सियालदह स्टेशन पर मंगलवार को 12313/12314 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस प्रतिष्ठित ट्रेन की पहली यात्रा इसी दिन वर्ष 2000 में शुरू हुई थी। इस ट्रेन ने कोलकाता को देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ा था। इस रजत जयंती समारोह को मनाने के लिए सियालदह के डीआरएम राजीव सक्सेना ने विशेष रूप से सजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर लोकोमोटिव और कोचों को शानदार ढंग से सजाया गया था। यात्रियों का गुलाब देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस ट्रेन के प्रथम एसी कोच एच1 में ब्रिटिश शासन के इतिहास और कोलकाता व दिल्ली के विकास को सुंदर रेखाचित्रों और उससे जुड़े इतिहास के साथ दर्शाया गया था। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि सियालदह राजधानी एक्सप्रेस लगातार यात्रियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प रही है, जो अपनी समयनिष्ठा, आराम और असाधारण सेवा के लिए जानी जाती है।