

काेलकाता : साल के आखिर में पश्चिम बंगाल कड़ाके की ठंड की चपेट में है। कोलकाता समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पारा गिर रहा है। पूरा राज्य कोहरे की चपेट में है। पिछले कुछ दिनों में दक्षिण बंगाल में सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई है। रविवार के मुकाबले आज, सोमवार को कोलकाता के तापमान में गिरावट आई है। आज कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। हालांकि रविवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था। पिछले कुछ दिनों में कोलकाता में तापमान 12 डिग्री तक गिर गया था। शनिवार को शहर का तापमान इस मौसम के सबसे ठंडे दिन 12.8 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ दिनों बाद पारा फिर से बढ़ेगा। आज बांकुड़ा में तापमान गिरकर 9.3 डिग्री पर आ गया, जो दक्षिण बंगाल में सबसे कम है। वहीं दार्जिलिंग में सबसे कम तापमान 5.4 रहा, जो पूरे राज्य में सबसे कम था। मौसम विभाग के अनुसार आज कोलकाता में आसमान ज़्यादातर साफ रहेगा और बादल नहीं रहेंगे। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी दक्षिण बंगाल में हर जगह मौसम सूखा रहेगा। हर जगह हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि उत्तर बंगाल में कोहरे को लेकर अलग से चेतावनी दी गई है। अगले सात दिनों में उत्तर बंगाल के तापमान में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। बताया गया है कि दक्षिण बंगाल में अगले तीन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री बढ़ेगा।