हावड़ा मंडल में आरपीएफ ने बढ़ाये सुरक्षा उपाय

यात्री और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाये गये कदम
kolkata, howrah, easternrailway
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : राष्ट्रीय सुरक्षा परिवेश को देखते हुए पूर्व रेलवे के हावड़ा डिविजन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूरे डिविजन में अपनी सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी है। इन उपायों का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, रेलवे कर्मियों की सुरक्षा तथा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को किसी भी संभावित खतरे से बचाना है। इस उन्नत सुरक्षा रणनीति के तहत कई सक्रिय एवं निवारक कार्रवाइयां की गई हैं। कार्यान्वित किये गए प्रमुख उपायों में जन जागरुकता अभियान, संयुक्त गश्त और सीसीटीवी निगरानी जैसे अन्य कई उपाय शामिल हैं। हावड़ा डिविजन यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। आरपीएफ ने सभी यात्रियों और हितधारकों से सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करने, सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का आग्रह किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in