वादा 14 करोड़ का, काम शून्य, जनता ने किया पथ अवरोध

जर्जर सड़क से बढ़ रही दुर्घटनाएं, महिला की मौत के बाद फूटा गुस्सा अगस्त से दिसंबर हो गए, सड़क अब भी अधर में, प्रशासन खामोश
People protesting
People protesting
Published on

सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा–2 नंबर ग्राम पंचायत के पतिरामजोत इलाके में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय निवासी मंगलवार को सड़कों पर उतर आए और पथावरोध कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि लंबे समय से सड़क बदहाल है, जिसके कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश तब और बढ़ गया, जब सोमवार को एक निजी स्कूल बस की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। लोगों ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह सड़क शुटकिरहाट होते हुए एक ओर बालासन ब्रिज तक जाती है और दूसरी ओर पतिरामजोत से जलपाईमोड़ को जोड़ती है।


सड़क वर्षों से खराब स्थिति में है। बारिश में हालत और बिगड़ जाती है और वर्तमान में सड़क पूरी तरह धूल और गड्ढ़ों से भरी पड़ी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि 6 महीने पहले भी इसी सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर विरोध किया गया था। उस समय बीडीओ ने सड़क निर्माण से असमर्थता जताते हुए ज्ञापन एसजेडीए को भेजने की बात कही थी। बाद में एसजेडीए की ओर से जानकारी दी गई कि सड़क निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं और अगस्त से काम शुरू होने वाला है। लेकिन दिसंबर तक भी काम शुरू नहीं हुआ।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो विरोध और तीव्र किया जाएगा। हालांकि इस दिन विरोध प्रदर्शन को लेकर इलाके में भारी जाम उत्पन्न हो गया। जाम की खबर मिलते ही माटीगाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रित कर सड़क को सामान्य किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in