कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रोसेस को लेकर जारी सियासी टकराव के बीच पीएम मोदी जनवरी के मध्य में दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल में अलग-अलग राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री 17 जनवरी को उत्तर मालदा में एक बड़ी राजनीतिक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन 18 जनवरी को वे दक्षिण बंगाल में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे। इसके बाद वे हावड़ा में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद एक राजनीतिक सभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि राज्य में अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। तृणमूल एसआईआर प्रोसेस को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ भाजपा पर भी हमलावर है। सत्ताधारी पार्टी का दावा है कि इस प्रक्रिया से आम लोगों को परेशान किया जा रहा है और इसका जवाब जनता अपने वोट के जरिए देगी। वहीं भाजपा का कहना है कि एसआईआर प्रोसेस का मकसद रोहिंग्या और अवैध घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाना है। भाजपा का आरोप है कि इसी वजह से तृणमूल इस प्रक्रिया से घबराई हुई है।