जोरों पर चल रही दीघा जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां

जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर
Published on

दीघा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर की अंतिम समय की तैयारियों के संबंध में नबान्न में बैठक की। वहीं दीघा में नवनिर्मित भगवान जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। राज्य के ऊर्जा मंत्री अरूप बिस्वास जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों का निरीक्षण भी करने गए थे। उन्होने सभी बुनियादी ढांचे और उचित सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उनके साथ हिडको के उपाध्यक्ष हरिकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मिदनापुर के जिलाधिकारी पूर्णेन्दु माझी, दीघा-शंकरपुर विकास बोर्ड के प्रशासक अपूर्व विश्वास और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सूत्रों से जानकारी मिली कि मंदिर में प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर को रात में रोशनी से सजाया जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर इंद्रनील सेन, सुजीत बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य और स्नेहाशीष चक्रवर्ती जैसे मंत्री 27 अप्रैल से दीघा में ही रहेंगे। इस बीच, दीघा-शंकरपुर विकास बोर्ड ने स्थायी सीसीटीवी लगाने का काम शुरू कर दिया है। मंदिर में बिजली आपूर्ति का काम पूरा हो गया है। अंतिम क्षण की तैयारियां चल रही हैं। पुरी के नियमों का पालन करते हुए 29 अपै्रल को भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की नीम से बनी लकड़ियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और उद्घाटन अगले दिन, 30 तारीख को दोपहर 2.30 बजे होगा। फिर दोपहर 3.10 बजे नियमों के अनुसार द्वारोदघाटन होगा इस मौके पर पुरी से राजेश दैतापति भी वहां मौजूद रहेंगे। ममता बनर्जी उस मंदिर को सोने की झाड़ू से झाडेंगी और मंदिर का खाता खुल जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके लिए 5 लाख 1 रुपए देंगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिए हैं कि क्या कदम उठाए जाएंगे और क्या सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in