सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हावड़ा डिवीजन के 100 वर्ष समारोह के तहत सोमवार को डिवीजनल रेलवे मैनेजर संजीव कुमार के निर्देशन में कॉल्विन कोर्ट रेलवे कॉलोनी, हावड़ा में प्रभात फेरी और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इन समुदाय-केंद्रित गतिविधियों का उद्देश्य जन जागरूकता और स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए डिवीजन की समृद्ध विरासत का सम्मान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक जीवंत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों और कॉलोनी के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जुलूस के बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके दौरान कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने कॉल्विन कोर्ट कॉलोनी और उसके आसपास सफाई की। यह आयोजन हावड़ा डिवीजन की विरासत को सामुदायिक कल्याण और स्थिरता के साथ जोड़ने में एक सार्थक कदम था।