Pollution : कोलकाता में फिर बढ़ा प्रदूषण

Pollution : कोलकाता में फिर बढ़ा प्रदूषण
Published on

कोलकाता : शनिवार को कोेलकाता के तापमान में थोड़ी वृद्धि जरूर दर्ज की गयी मगर प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है। शनिवार को महानगर के 4 स्टेशनों पर एक्यूआई का स्तर 'खराब' दर्ज किया गया। इस दिन फोर्ट विलियम, बालीगंज, बिधाननगर और जादवपुर स्टेशनों पर एक्यूआई 200 से अधिक रिकॉर्ड किया गया। वहीं 3 स्टेशनों विक्टोरिया, रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी और रवींद्र सरोबर जैसे स्टेशनों पर एक्यूआई 100 से कम दर्ज किया गया है। फोर्ट विलियम स्टेशन पर एक्यूआई 237 रिकॉर्ड किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है। इसी तरह बालीगंज में 296 (खराब) एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है जबकि बिधाननगर में भी खराब एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। यहां भी एक्यूआई का स्तर 296 दर्ज किया गया। जादवपुर स्टेशन पर एक्यूआई 243 रिकॉर्ड किया गया जाे खराब की श्रेणी में है। हालांकि अन्य 3 स्टेशनों का एक्यूआई स्तर ठीक-ठाक रिकॉर्ड किया गया।
तापमान गिरने के कारण बढ़ा प्रदूषण
पर्यावरणविद सौमेंद्र मोहन घोष ने कहा कि फिलहाल तापमान गिरने के कारण महानगर के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण बढ़ा है। उत्तरी हवाएं दूसरे राज्यों से प्रवेश कर रही हैं। प्रदूषण फैलाने वाले धूलकण ऊपर नहीं जा पा रहे हैं जिस कारण प्रदूषण बढ़ सकता है।
पीएम 2.5 है मुख्य कारक, इन कारणों से फैलता है
कोलकाता समेत राज्य भर में प्रदूषण फैलने के मुख्य कारकों में एक पीएम 2.5 है। यह सबसे सूक्ष्म धूलकण होता है जो विभिन्न कारणों से फैलता है। पीएम 2.5 सीधे लंग्स पर असर डालते हैं। पर्यावरणविद सौमेंद्र मोहन घोष ने बताया कि वाहनों से निकलने वाले धुएं से पीएम 2.5 फैलता है। इसके अलावा आसनसोल-दुर्गापुर में औद्योगिक प्रदूषण से भी पीएम 2.5 फैलता है। इसके अलावा कोयला जलाने, बायोमास बर्निंग भी पीएम 2.5 फैलाने के कारकों में एक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in