पीएम मोदी की सिंगुर रैली, भाजपा ने ‘लुप्त उद्योग’ को बनाया बड़ा मुद्दा

विधानसभा चुनाव से पहले सिंगुर से उद्योगीकरण का संदेश, नैनो परियोजना स्थल पर पीएम मोदी की रणनीतिक रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Published on

कोलकाता : भाजपा पश्चिम बंगाल में उद्योगीकरण के मुद्दे को एक बार फिर केंद्र में लाने की रणनीति पर आगे बढ़ती दिख रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को सिंगुर में रैली करेंगे। यह वही स्थान है, जहां कभी टाटा नैनो कारखाना स्थापित होने जा रहा था। पीएम की इस रैली को विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले पार्टी का प्रतीकात्मक और रणनीतिक दांव माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार भाजपा का उद्देश्य राज्य में कथित तौर पर आर्थिक अवसरों की अनदेखी, उद्योगों की कमी और निवेश के अभाव को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाना है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि सिंगुर से प्रधानमंत्री का संबोधन बंगाल के औद्योगिक भविष्य और बड़े निवेश को लेकर एक वैकल्पिक दृष्टि पेश करेगा। साथ ही तृणमूल कांग्रेस सरकार की औद्योगिक नीतियों पर सवाल खड़े करेगा।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि सिंगुर में नैनो संयंत्र की जमीन अब कृषि योग्य नहीं रही, क्योंकि उसका स्वरूप औद्योगिक रूप में बदला जा चुका है। उनके अनुसार, बंगाल में भारी उद्योगों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट और व्यावहारिक भूमि नीति की जरूरत है ताकि स्थानीय प्रतिभा का पलायन रोका जा सके। उन्होंने किसानों को उद्योगों में प्रत्यक्ष हितधारक बनाने की वकालत की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के “कृषि-उद्योग सह-अस्तित्व” मॉडल पर सवाल उठाए। भाजपा विधायक और अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी ने कहा कि सिंगुर की निष्क्रिय औद्योगिक भूमि को केवल नए उद्योगीकरण से ही बचाया जा सकता है, हालांकि उद्योगों में भूस्वामियों की हिस्सेदारी को उन्होंने जटिल प्रक्रिया बताया। गौरतलब है कि 2008 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के बाद टाटा मोटर्स को सिंगुर से अपनी परियोजना हटाकर गुजरात ले जानी पड़ी थी, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि सिंगुर आज भी बंगाल में निवेश को लेकर विश्वास बहाली की कसौटी बना हुआ है, खासकर तब जब राज्य सरकार ने हाल के वर्षों में औद्योगिक प्रोत्साहनों को वापस लेने जैसे फैसले किए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in