

हुगली : चंडीतल्ला थाने की पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे का कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम हराधन (36) है। वह हरिपाल के बाबूपाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के कब्जे से 130 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये। हुगली ग्रामीण पुलिस के अनुसार चंडीतल्ला थाने की पुसिल ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगमपुर के 20 नंबर रेलगेट के पास रात को छापेमारी की और एक इंजन वैन से 130 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप आगामी त्योहारों के दौरान स्थानीय बाजारों में अवैध रूप से बेचने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पटाखे जनसुरक्षा और पर्यावरण दोनों के लिए खतरा हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।