अलीपुर चिड़ियाघर में आगंतुकों की सुविधा के लिए नई पहल, खोला जा रहा है 'क्लोक रूम'

अलीपुर चिड़ियाघर में आगंतुकों की सुविधा के लिए नई पहल, खोला जा रहा है 'क्लोक रूम'
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अलीपुर चिड़ियाघर में आगंतुकों के लिए नए पहल की शुरुआत की जा रही है। बंगाल सफारी के बाद इस बार अलीपुर चिड़ियाघर में क्लॉक रूम खोला जाएगा। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलीपुर अधिकारियों ने यह पहल की है। अलीपुर चिड़ियाघर में दर्शकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अलीपुर चिड़ियाघर में सिर्फ शहर या उपनगर के ही दर्शक नहीं बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते हैं। इसके अलावा देश-विदेश से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। विक्टोरिया मेमोरियल व अन्य जगहों के साथ अलीपुर चिड़ियाघर भी पर्यटकों के लिए आकर्षक के मुख्य केंद्रों में से एक है। विक्टोरिया म्यूजियम में दर्शकों के लिए क्लॉक रूम की सुविधा है, लेकिन चिड़ियाघर में वह सुविधा नहीं है। ऐसे में कई दर्शकों को भारी सामान के साथ चिड़ियाघर में घूमना पड़ता है।

क्या कहा अलीपुर चिड़ियाघर के निदेशक ने

अलीपुर चिड़ियाघर के निदेशक अरुण मुखर्जी ने बताया कि आगंतुकों को अब और भारी सामान नहीं ढोना पड़ेगा। उनकी सुविधा के लिए चिड़ियाघर में क्लॉक रूम बनाया जा रहा है। आगंतुक अपना सामान वहां मुफ्त में रख सकेंगे। अलीपुर चिड़ियाघर पहले की तुलना में काफी उन्नत और आधुनिक हो गया है। यहां लोगों के लिए कई सुविधाएं मौजूद है। अलीपुर में आगंतुकों की भीड़ सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां क्लॉक रूम बनवाया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in