28 जुलाई को हो सकता है नवान्न अभियान

28 जुलाई को हो सकता है नवान्न अभियान
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 28 जुलाई को एक बार फिर नौकरी खोए शिक्षकों की ओर से नवान्न अभियान किया जा सकता है। सूत्राें से मिली जानकारी के मुताबिक यह अभियान हावड़ा स्टेशन के निकट से दोपहर लगभग 12 बजे शुरू होगा और नवान्न की ओर जाएगा। यह अभियान बंकिम सेतु होते हुए फोरशोर रोड की ओर से नवान्न की ओर बढ़ेगा। सोमवार को जिन मांगों को लेकर नवान्न अभियान किया गया था, उन्हीं मांगों को लेकर 28 जुलाई को एक बार फिर अभियान किया जाएगा क्योंकि प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांगों को सुना गया, मगर उसका कोई समाधान नहीं किया गया है। वे सीएम से मिलकर अपनी मांगें उनके समक्ष रखना चाहते हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार अभियान से पहले अगर प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात हो गई और योग्य शिक्षकों की सूची प्रकाशि कर दी गई तो उसी अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in