सांसद ने घायल और बीमार स्ट्रीट डॉग के लिए मिदनापुर में शेल्टर होम का किया शिलान्यास

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले में सड़कों पर विचरण करने वाले घायल और बीमार कुत्तों की देखभाल के लिए मिदनापुर में एक शेल्टर होम का गुरुवार की शाम को शिलान्यास किया गया। मिदनापुर की सांसद जून मालिया ने इस शेल्टर होम का शिलान्यास किया। मालूम हो कि सांसद जून मालिया पशुओं से काफी स्नेह रखती है। सांसद बनने के बाद उन्होंने सड़कों पर विचरण करने वाले घायल और बीमार कुत्तों की देखभाल के लिए एक शेल्टर होम बनाने हेतु अपने सांसद फंड से 25 लाख रुपये जारी भी किया। जिसके बाद मिदनापुर शहर के पालबाड़ी इलाके में इस शेल्टर होम को बनाने का निर्णय लिया गया। गुरुवार की शाम को शिलान्यास के साथ ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शेल्टर होम बन जाने के बाद खड़गपुर और मिदनापुर समेत जिले के विभिन्न जगहों से घायल और बीमार कुत्तों को लाकर यहां चिकित्सा और देखभाल किया जाएगा। इसके लिए शेल्टर होम में कई पशु चिकित्सकों की मदद लेने का निर्णय भी लिया गया है। सांसद के इस नेक कार्य की सभी लोगों ने सराहना की है। मालूम हो कि खड़गपुर और मिदनापुर शहर समेत जिले के विभिन्न जगहों पर घायल और बीमार कुत्तों की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन शेल्टर होम बन जाने के बाद अब बीमार और घायल कुत्तों की वजह से लोगों को होने वाली परेशानियों का निदान होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in